हेलो फ्रेंड्स, आपका बहुत-बहुत स्वागत है HindiDeep.in एक नए ब्लॉग पोस्ट पर। अगर आप जानना चाहते है की Yono lite Sbi App Kya Hai और इसकी मदद से अपने Mobile me Recharge कैसे करते हैं।
तो आज के इस पोस्ट Yono SBI App se Mobile me Recharge Kaise Kare को जरूर पूरा पढ़े।
जैसा की हम सभी जानते है की अब किसी भी कंपनी के सिम में रिचार्ज करने के लिए हमें कही जाने की जरूरत नहीं हैं। अब इस डिजिटल जमाने में घर बैठे ही अपना मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
Yono Sbi App, PhonePe, Paytm, Google Pay आदि यह सभी एप्प ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा देती हैं जिसमे आपके बैंक अकाउंट से पैसे डेबिट किये जाते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम योनो एसबीआई से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें। इसके बारे में सीखेंगे तो चलिए अब सबसे पहले Yono Sbi App क्या है इसके बारे में जान लेते हैं।
Yono Lite SBI Kya Hai in Hindi – योनो एसबीआई एप्प क्या हैं।
Yono Lite SBI App एक मोबाइल बैंकिंग एप्प हैं जो State Bank of India द्वारा बनाया गया है। अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में हैं तो आप इस एप्प का उपयोग इंटरनेट बैंकिंग के लिए कर सकते हैं।
यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं या हमारे दिए हुए डाउनलोड लिंक से भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Yono Lite SBI App Download Link – Yono Lite SBI App डाउनलोड लिंक
इस एप्प का उपयोग करने के लिए इस पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैंक अकाउंट नंबर, ifsc code, मोबाइल नंबर आदि की मदद से रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं।
उसके बाद आप जब चाहे अपने यूजरनाम और पासवर्ड की मदद से इस Yono Sbi App में लॉगिन करके अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं और इंटरनेट बैंकिंग का सारा लाभ उठा सकते हैं।
Yono Lite Sbi App के फायदे और नुकसान –
- अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते का बैंक बैलेंस जानने के लिए आपको bank का चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी आप आसानी से जब चाहे इस एप्प में अपना खाते का बैलेंस जान सकते हैं।
- इस एप्प की मदद से आप e-deposites कर सकते हैं। किसी और के बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
- अपने खाते का लेन-देन देख सकते हैं।
अब हम जानते हैं की Yono Lite SBI App की मदद से अपने मोबाइल में ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते हैं।
Yono SBI App se Mobile Recharge Kaise Kare in Hindi
अब हम Yono SBI App से अपने मोबाइल में रिचार्ज करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
सबसे पहले Yono Lite Sbi App में अपने यूजरनाम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
उसके बाद Top Up & Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करिये और अब मोबाइल रिचार्ज ऑप्शन को क्लिक कीजिये।
अब इस पेज में सबसे पहले Service Provider मतलब जिस कंपनी के सिम में आप रिचार्ज करना चाहते हैं वो सेलेक्ट कजिये।
अब मोबाइल नंबर जिसमे रिचार्ज करना चाहते है वो फिल करिये। अपना रिचार्ज पैक का अमाउंट फिल करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे देखकर सही-सही फिल कर देने के बाद सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Submit पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से रिचार्ज अमाउंट काट लिए जायेंगे और आपके मोबाइल में रिचार्ज सक्सेसफूल हो जायेगा।
Final Thoughts –
तो इस पोस्ट में मैंने Yono Lite SBI App Kya Hai और इसकी मदद से अपने Mobile me Recharge Kaise karte इसके बारे में बताया। मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट बाकि सभी पोस्टों की तरह जरूर अच्छा लगा होगा।
यह भी आप पढ़ सकते हैं –
धन्यवाद।