X-ray Meaning in Hindi
Noun –
- एक्स-किरण
- एक्स-रे
- एक प्रकार का प्रकाश जिसकी मदद से मानव शरीर के अंदर के भाग को देखना तथा उसकी जाँच करना और फोटो लेना संभव होता हैं।
Verb (क्रिया) –
- X-ray – एक्स-रे मशीन से किसी अंग आदि का फोटो लेना।
Pronunciation (उच्चारण) –
- X-ray – एक्स-रे
X-ray Meaning and Definition in Hindi –
X-ray एक अंग्रेजी शब्द हैं जिसका हिंदी में अर्थ X-किरण होता हैं। यह वर्तमान समय में तकनीकी विभाग, स्वास्थ्य उपचार आदि जैसे जगहों पर इस्तेमाल किया जाता हैं।
सन् 1895 ई० में जर्मन वैज्ञानिक रोंजन (Rontgen) ने कोड नली से कार्य करते समय देखा कि नली के पास काले कपड़े से ढंकी हुई फोटोग्राफी प्लेट लाने पर वह प्रभावित हो जाती है।
जब कैथोड नली को काले कपड़े से ढंककर उसमें कुछ दूरी पर बेरियम प्लेटीनो-साइनाइड का प्रतिदीप्तिशील पर्दा रखा गया तो वह चमकने लगा। रोंजन ने उस प्रतिदीप्त का कारण कैथोड नली में निकलने वाली अज्ञात किरणें बताया।
बार-बार प्रयोग दुहराने के पश्चात् वे इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि जब कैथोड किरणें किसी सुदृढ़ वस्तु से टकराती है तो उनके संघात से ऐसी किरणें उत्पन्न होती हैं जिनमें ठोस पदार्थों के आर-पार निकल जाने की अद्भुत क्षमता रहती है। इनकी प्रकृति अज्ञात के कारण रोंजन ने इनका नाम एक्स-किरणें रखा।
इन किरणों को इनके आविष्कारक के नाम पर रोंजन किरणें (Rontgen rays) भी कहते हैं। रोजन को उनकी इस अद्भुत पर सन् 1901 में भौतिकी का प्रथम नोबेल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Also Read –