दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम इंग्लिश ग्रामर का एक महत्वपूर्ण भाग Tense (टेंस) के बारे में हम पढ़ेंगे।
अंग्रेजी (English) भाषा को सिखने के लिए टेंस के बारे में सभी स्टूडेंट्स को जानना बहुत ज्यादा जरूरी हैं।
मैं आपको विस्वास दिलाता हूँ की आज का यह आर्टिकल Tense in Hindi में दिए गए सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद आपको अलग से कभी भी टेंस के बारे में गूगल पर कुछ सर्च नहीं करना पड़ेगा।
क्युकी हमारे इस आर्टिकल में ही टेंस, टेंस के तीनों प्रकार और तीनों टेंस के भी चारों प्रकार का लिंक दिया गया हैं।
जिस पर आप क्लिक करके उन सभी Tenses के बारे में आप पढ़ सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।
तो दोस्तों चलिए अब हम Tense Kya Hai और इसका Definition, Types, Structure / Formula, Examples आदि के बारे में पढ़ते हैं।
टेंस किसे कहते हैं। पूरी जानकारी हिंदी और इंग्लिश में
What is Tense in Hindi – Tense show’s the time of an action and its degree of completeness.
टेंस किसे कहते हैं। – टेंस किसी कार्य के समय और इसकी पूर्णता या अपूर्णता का बोध कराता हैं।
Types of Tenses in Hindi – टेंस के तीनों प्रकार
टेंस के तीन मुख्यत तीन प्रकार होते हैं जो की नीचे लिखे गए हैं –
1 . Present Tense (प्रेजेंट टेंस) – वर्तमान काल
2 . Past Tense (पास्ट टेंस) – भुत काल
3 . Future Tense (फ्यूचर टेंस) – भविष्यत् काल
अब हम इन सभी तीनों Tenses के चार-चार प्रकारों के बारे में जानते हैं।
1 . Present Tense (प्रेजेंट टेंस) – वर्तमान कल
D . Present Perfect Continuous Tense
2 . Past Tense (पास्ट टेंस) – भुत काल
D . Past Perfect Continuous Tense
3 . Future Tense (फ्यूचर टेंस) – भविष्यत् काल
D . Future Perfect Continuous Tense
Final Thoughts –
तो दोस्तों, ऊपर मैंने सभी प्रकार के Tenses का लिंक दिया हुआ हैं। आपको जिस भी टेंस के बारे में जानना हो आप उस टेंस पर क्लिक करके उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आपको अगर टेंस से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं।
मुझे आशा हैं की आपको आज का यह आर्टिकल Tense (English Grammar in Hindi) जरूर अच्छा लगा होगा।