Soil Erosion Meaning in Hindi
Noun
- मृदा अपरदन
Pronunciation (उच्चारण) –
- Soil Erosion – सॉइल एरोसिओंन
Soil Erosion Meaning and Definition in Hindi
प्राकृतिक शक्तियों के द्वारा जब मृदा की इतनी तीव्रता से निष्कासन कर दिया जाता है कि अनेक मृदापरक क्रियाएँ उसकी पूर्ति नहीं कर पाती है तो उसे मृदा अपरदन कहते हैं।
दूसरे शब्दों में मृदा अपरदन का आशय जल तथा वायु द्वारा मृदा के विनाश और क्षरण से होता है। अपरदन की क्रिया में मृदा का तीव्र गति से विनाश होता है लेकिन उसका निर्माण एक लंबी अवधि में होता है।
मानव के द्वारा गलत तरीकों से भूमि का उपयोग करने की क्रियाएँ मृदा अपरदन के लिए विशेष रूप से उत्तरदायी होती है।
उसके द्वारा अत्यधिक पशुचारण, वनस्पति के आवरण को जलाकर अथवा काटकर साफ कर दिया जाना, असुरक्षित पड़त, भूमि, वर्षाहीन अर्थात् सिंचाई रहित कृषि करना, उच्च तथा निम्न ढालू भागों की जुताई करना आदि अनेक प्रकार की क्रियाएँ हैं जिनसे मृदा अपरदित होकर कृषि भूमि की क्षति हो जाती है।
Must Read –