Past Tense in Hindi | Definition, Types & Examples

आज के इस आर्टिकल में हम Tense के दूसरे प्रकार Past Tense (भूत काल) के बारे में हम पढ़ेंगे। इस आर्टिकल से पहले हमने टेंस के पहले प्रकार Present Tense के बारे में पढ़ा था।

जिसे अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ा तो आप उसे भी जरूर पढ़िए। जिससे की आपको टेंस को समझने में बहुत मदद मिलेगी।

पास्ट टेंस का भी प्रेजेंट टेंस की तरह चार प्रकार होता हैं जिसे हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे। तो दोस्तों चलिए अब हम Past Tense का परिभाषा (Definition), पास्ट टेंस के प्रकार (Types of Past Tense) और इसका कुछ उदाहरण (Examples) आदि के बारे में पढ़ते हैं।

पास्ट टेंस किसे कहते हैं। Past Tense in Hindi

Past Tense Definition in English – That form of a verb which refers to the past time is called the Past Tense.

Past Tense Definition in Hindi – Verb का वह रूप जिससे Past Time का बोध होता हैं, उसे Past Tense में कहा जाता हैं।

Types of Past Tense in Hindi – पास्ट टेंस के प्रकार

पास्ट टेंस के भी चार प्रकार होते हैं जो की निम्नलिखित हैं –

A . Simple Present Tense or Past Indefinite Tense

B . Past Continuous Tense or Past Imperfect Tense

C . Past Perfect Tense

D . Past Perfect Continuous Tense

A . Simple Past Tense (सिंपल पास्ट टेंस) –

Simple Past Tense Examples Hindi to English –

मैं गया। – I went.
मैंने नहीं पढ़ा। – I did not read.
क्या तुमने खाया ? – Did you eat?
क्या हमलोग स्कूल नहीं गए ? – Did We not go to school?
वह कहाँ गया ? – Where did He go?

👉 केवल सिंपल पास्ट टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here

B . Past Continuous Tense (पास्ट कंटीन्यूअस टेंस) –

Past Continuous Tense Examples Hindi to English –

मैं जा रहा था। – I was going.

मैं नहीं पढ़ रहा था। – I was not reading.
क्या तुम खा रहे थे ? – Were you eating?
क्या हमलोग स्कूल नहीं जा रहे थे ? – Were we not going to school?
वह कहाँ जा रहा था ? – Where was He going?

👉 केवल पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here

C . Past Perfect Tense (पास्ट परफेक्ट टेंस) –

Past Perfect Tense Examples Hindi to English –

मैं जा चूका था। – I had gone.

मैं नहीं पढ़ चूका था। – I had not read.

क्या तुम खा चुके थे ? – Had you eaten?
क्या हमलोग स्कूल नहीं जा चुके थे ? – Had we not gone to school?

वह कहाँ जा चूका था ? – Where had he gone?

👉 केवल पास्ट परफेक्ट टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here

D . Past Perfect Continuous Tense (पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस) –

Past Perfect Continuous Tense Examples Hindi to English –

मैं जाता रहा था। – I had been going.
मैं नहीं पढता रहा था। – I had not been reading.
क्या तुम खाते रहे थे ? – Had you been eating?
क्या हमलोग स्कूल नहीं जाते रहे थे ? – Had we not been going to school?
वह कहाँ जाता रहा था ? – Where had he been going?

👉 केवल पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here

Final Thoughts –

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने Past Tense के बारे में पढ़ा। जिसमे आपने इसका परिभाषा (Definition), इसके प्रकार और कुछ Examples आदि के बारे में पढ़ा।

अगर आप पास्ट टेंस के प्रकारों के बारे में भी जानना चाहते हैं तो उसके नीचे दिए गए Click Here लिंक पर क्लिक करके उसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

मुझे विस्वास है की आपको आज का आर्टिकल Past Tense in Hindi (पास्ट टेंस इन हिंदी) जरूर अच्छा लगा होगा। अब हम टेंस के नेक्स्ट आर्टिकल में टेंस के आखिरी प्रकार Future Tense के बारे में हम पढ़ेंगे।

Tense (टेंस) के अन्य दो प्रकार के बारे में भी पढ़िए –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top