फेसबुक पर हम ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानेगे। आपको पता ही होगा की जब हम फेसबुक चलाते है तो उस समय Facebook हमारे फेसबुक प्रोफाइल या फेसबुक मैसेंजर में हमे एक्टिव रूप में दिखाता हैं।
जिसे देखकर हमारे सभी फेसबुक फ्रेंड्स यह जान पाते हैं की इस वक्त हम फेसबुक का यूज़ कर रहे हैं लेकिन अगर आप चाहते है की आपका कोई भी फेसबुक फ्रेंड्स आपके फेसबुक चलाते वक्त यह नहीं जान पाए की आप फेसबुक का यूज़ कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये हैं।
इस आर्टिकल में बताये गए सिंपल स्टेप्स की मदद से आप अपने फेसबुक अकाउंट में यह सेटिंग आसानी से कर सकते हैं। यह सेटिंग कर देने बाद आपका कोई भी फेसबुक फ्रेंड्स ना तो आपके फेसबुक प्रोफाइल और ना ही फेसबुक मैसेंजर पर एक्टिव रूप में देख सकता हैं।
आप फेसबुक का उपयोग अपने मोबाइल या लैपटॉप किसी में भी करते हो। आप हमारे द्वारा बताये गए तरीका से दोनों डिवाइसो में अपने फेसबुक अकाउंट पर ऑफलाइन दिख सकते हैं।
सबसे पहले हम Mobile में Facebook पर ऑनलाइन एक्टिव स्टेटस को हाईड करना सिखेंगे तो चलिए अब हम स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं।
Facebook Par Online Hone Par Bhi Offline Kaise Dikhe
Mobile me Facebook Active Status ko hide kaise kare – सबसे पहले हम मोबाइल में फेसबुक अकाउंट को चलाते वक्त ऑफलाइन कैसे दिखे इसके बारे में जानते हैं। उसके बाद हम लैपटॉप या कंप्यूटर में फेसबुक यूज़ करने वाले लोंगो के लिए भी यह सेटिंग करना सीखेंगे।
Step 1. सबसे पहले आप फेसबुक अप्प में लॉगिन करे और उसके बाद फेसबुक होमपेज पर दाये साइड में दिए गए थ्री डॉट्स पर क्लिक कीजिये। उसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करने के बाद नीचे दिए गए इमेज के अनुसार सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक कीजिये।
Step 2. सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद एक फिर से थोड़ा नीचे स्क्रोल डाउन कीजिये। उसके बाद ऊपर दिए गए इमेज के अनुसार एक्टिव स्टेटस (Active Status) पर क्लिक कीजिये।
Step 3. एक्टिव स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए इमेज के अनुसार फेसबुक पेज ओपन हो जायेगा।
जिसमे ब्लू कलर का बटन होगा आप उस पर क्लिक कर दीजिये अब आपके सामने Turn Off Active Status लिखा आ जायेगा। जिसमे आप इमेज के अनुसार Turn Off पर क्लिक कर दीजिये बस आपका सेटिंग सक्सेसफुल हो जायेगा।
अब आपका यह फेसबुक अकाउंट कभी भी आपके फेसबुक फ्रेंड्स को ऑनलाइन नहीं दिखेगा चाहे आप फेसबुक को चला रहे हो तब भी। तो दोस्तों अभी हमने अपने मोबाइल में तो जान लिया की फेसबुक पर ऑनलाइन एक्टिव स्टेटस को कैसे हाईड करते हैं।
लेकिन जो फेसबुक यूजर Facebook का उपयोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में करते हैं अगर वो यह सेटिंग करना चाहते हैं तो अब हम यह जान लेते हैं की Laptop या Computer me active status kaise hide करे।
For Laptop or Computer –
Step 1. सबसे पहले तो आप अपने लैपटॉप में फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करिये। उसके बाद नीचे दिए गए इमेज के अनुसार मैसेंजर (Messenger) पर क्लिक कीजिये।
Step 2. मैसेंजर पर क्लिक करने के बाद आप नीचे दिए गए इमेज के अनुसार सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक कीजिये।
Step 3. अब इस तीसरे स्टेप में आप सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद Active Status के सामने दिए गए ग्रीन बटन पर क्लिक कर दीजिये और इमेज के अनुसार “Done” पर क्लिक कर दीजिये। बस आपका सेटिंग्स सक्सेसफुल हो जायेगा।
Final Thoughts –
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने मोबाइल और लैपटॉप दोनों में Facebook पर Online Active Status Hide kaise Kare इसके बारे में जाना। मुझे विस्वास है आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी।
अगर आपको इस आर्टिकल से सबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से कमेंट कर सकते हैं। हम आपका रिप्लाई देने का कोशिश जरूर करेंगे।
यह भी आपको पढ़ना चाहिए –
- फेसबुक अकाउंट को 100% सुरक्षित कैसे करे। 2 Step Verification
- Paypal Account क्या होता हैं और इसे डिलीट कैसे करते हैं।
धन्यवाद।