Earthquake Meaning in Hindi

Earthquake Meaning in Hindi

Noun

  • भूकंप, भूचाल

Pronunciation

  • Earthquake – अर्थक्वेक

Earthquake Definition in Hindi

Earthquake एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी में मतलब ” भूकंप ” होता हैं। इस पूरी दुनिया में लगभग हर एक समय कहीं न कहीं पर भूकंप होते रहता हैं।

भूकंप होने के ढ़ेर सारे कारण हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया हैं –

1 . यदि किसी भाग में ज्वालामुखी विस्फोट हो तो उस समय भूकंप होना अनिवार्य है, क्योंकि पृथ्वी के भीतर से बाहर आनेवाला गर्म तरल पदार्थ भूपटल को धक्का लगता है।

2 . धरातल पर चट्टानों में असंतुलन होना। ऐसा होने पर पृथ्वी उस भाग में समस्थैतिक स्थिति में आने का प्रयत्न करती है जिससे भीतर का पिघला पदार्थ स्थानांतरित हुआ करता है। इस क्रिया में भूपटल पर धक्के लगा करते है और भूकंप होता है।

3 . प्लेट सिद्धांत के अनुसार विभिन्न प्लेटों का खिसकाव धरातल पर भूकंप उत्पन्न करता है।

4 . भूपृष्ठ की चट्टानों पर तनाव या संपीडन पड़ने से चट्टानों की परतों में अव्यवस्था आ जाती है और भूकंप उत्पन्न होते हैं।

5 . भूस्खलन, अणु-परीक्षण और अणु-विस्फोट से भी भूकंप हुआ करते हैं।

भूकंप से निपटने के उपाय –

भूकम्प एक महाविनाशकारी आपदा है, भूकम्प का प्रभाव सदा विध्वंसक होता है। भूकम्प का आना ना आना तो प्रकृति के हाथ में रहता है। फिर भी यदि भूकम्प आ जाए तो निम्न उपाए करने चाहिए –

1 . भवनों, ऊँची दीवारों, बिजली के झूलते तारों से दूर रहना चाहिए। क्षतिग्रसत भवनों में नहीं जाना चाहिए।

2 . कार या बस में बैठते समय यदि भूकंप के झटके महसूस होने लगे तो कार या बस को तुरंत रोककर वाहन में ही बैठे रहना चाहिए।

3 . घर में हीटर बंद कर देना चाहिए तथा बिजली के सभी यंत्रों को बुझा देना चाहिए।

4 . यदि घर क्षतिग्रस्त होने लगे तो बिजली गैस, और पानी बंद कर देना चाहिए।

5 . पालतू और घरेलू जीव-जंतु को बंधन मुक्त कर देना चाहिए।

6 . यदि गैस का रिसाव होने लगे तो तुरंत बाहर आ जाना चाहिए।

7 . यदि घर में आग लग जाए तो तुरंत घर छोड़कर बाहर आ जाना चाहिए।

Must Read –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top